MEETU CHOPRA

Add To collaction

चॉकलेट और आप -26-May-2022

 शीर्षक - चॉकलेट और आप

ये एक ख्वाब है मेरे,
की संग रहूं आपके,
हों मीठी मीठी नोकझोंक,
हमारे बीच में,
गुलाब जामुन जैसी  चासनी,
हमारे बीच में कभी किसी,
मजबूरियों को या मुश्किलो को,
पनपने ना दे,
आप साथ दे मेरे इस तरह की,
आपकी चॉकलेट कभी बर्बाद ना हों,
आपके प्यार वाली पुकार से,
हर बार हमारी चॉकलेट पिगल जाये,
आपके साथ से आपकी चॉकलेट खिल जाये,

जीवन के इस स्वाद को अजमाना है,
मुझको आपके संग ही हर चीज का आनंद उठाना है।

   22
9 Comments

Shnaya

28-May-2022 07:40 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति

Reply

Chirag chirag

27-May-2022 06:02 PM

Nice

Reply

MEETU CHOPRA

27-May-2022 06:18 PM

Thanks

Reply

Pallavi

26-May-2022 09:42 PM

Sundar

Reply